कर राहत के बाद सोने और चाँदी की कीमतों में गिरावट
भोपाल [ महामीडिया] बजट में सोना-चांदी की कस्टम ड्यूटी घटने के बाद से सोना 4000 रुपए और चांदी 3600 रुपए सस्ती हो चुकी है। सरकार ने बजट में सोना-चांदी पर कस्टम ड्यूटी को 15% से घटाकर 6% कर दिया है। इससे भाव में ये गिरावट आई है। आज 24 जुलाई को सोना 408 रुपए गिरकर 69,194 रुपए पर आ गया है। कल इसमें 3,600 रुपए की गिरावट आई थी। वहीं चांदी आज 22 रुपए गिरकर 84,897 रुपए प्रति किलो पर आ गई है। कल चांदी में 3600 रुपए की गिरावट थी।