इंफोसिस ने कहा की उसने कोई कर चोरी नहीं की

इंफोसिस ने कहा की उसने कोई कर चोरी नहीं की

भोपाल [ महामीडिया] इंफोसिस पर 32 हजार करोड़ रुपए के टैक्स चोरी का आरोप लगा है। इसके लिए कर्नाटक राज्य GST अधिकारियों और GST इंटेलीजेंस की ओर से कंपनी को नोटिस भेजा गया है। हालांकि, इंफोसिस ने टैक्स चोरी के आरोप को खारिज कर किया है। टैक्स चोरी के आरोप का यह मामला जुलाई 2017 से मार्च 2022 के दौरान का है। इसमें आरोप लगाया गया है कि इंफोसिस ने अपनी विदेशी ब्रांच से सर्विस प्राप्त की हैं लेकिन उन पर टैक्स का पेमेंट नहीं किया। टैक्स डॉक्यूमेंट में कहा गया है कि इंफोसिस सर्विसेज के प्राप्तकर्ता के रूप में सेवाओं के इपोर्ट पर आईजीएसटी का भुगतान नहीं करने के मामले परजांच के दायरे में है 

सम्बंधित ख़बरें