दुनिया के आधे से ज्यादा आईफोन भारत में निर्मित

दुनिया के आधे से ज्यादा आईफोन भारत में निर्मित

भोपाल [महामीडिया] एप्पल के सीईओ टिम कुक ने बताया है कि मार्च की तिमाही यानी जनवरी से मार्च के बीच अमेरिका में बिकने वाले आधे से ज्यादा आईफोन भारत से आए थे । इतना ही नहीं जून में खत्म होने वाली तिमाही यानी अप्रैल, मई और जून में अमेरिका में बिकने वाले ज्यादातर आईफोन को भारत से ही मंगवाया जाएगा । एप्पल अब अपनी मैन्‍युफैक्‍चरिंग को भारत में शिफ्ट कर रहा है ऐसे में अब अमेरिका में बिकने वाले आईफोन ज्यादातर भारत से जाएंगे । वहीं एप्पल के आईपैड, ऐपल वॉच, मैक और एयरपॉड्स जैसे प्रोडक्टस वियतनाम से अमेरिका जाएंगे । कंपनी अब चीन में अपनी मैन्‍युफैक्‍चरिंग को कम कर रही है ।अमेरिका द्वारा चीन पर टैक्स लगाए जाने से एप्पल को चीन में बनने वाले प्रोडक्ट्स महंगे पड़ रहे हैं ।

सम्बंधित ख़बरें