
नाइजीरिया में मेटा की याचिका रद्द
भोपाल [महामीडिया] नाइजीरिया की एक अदालत ने मेटा कि उसे अपील को रद्द कर दिया है जिसमें एक उपभोक्ता संरक्षण एजेंसी द्वारा लगाए गए 222 करोड़ से अधिक जुर्माने के विरुद्ध अपील दायर की गई थी। इस निर्णय के साथ ही नाइजीरिया की अदालत ने मेटा कंपनी के विरुद्ध मूल जांच की लागत के लिए अतिरिक्त 3 करोड रुपए का भुगतान करने का निर्देश दिया है।