एप्पल और मेटा पर भारी जुर्माना

एप्पल और मेटा पर भारी जुर्माना

भोपाल [महामीडिया] यूरोपीय आयोग ने डिजिटल मार्केट्स एक्ट के तहत प्रतिस्पर्धा-विरोधी व्यवहार के लिए एप्पल और मेटा पर जुर्माना लगाया है। एप्पल पर ऐप स्टोर नियमों से संबंधित विनियमों का उल्लंघन करने के लिए जुर्माना लगाया गया है जबकि मेटा को उसके "भुगतान या सहमति" विज्ञापन मॉडल के लिए जुर्माना लगाया गया है। यूरोपीय आयोग ने एपल और मेटा के खिलाफ अनफेयर बिजनेस प्रैक्टिस मामले में कार्रवाई की है। डिजिटल मार्केट एक्ट के तहत दोनों कंपनियों पर ₹6,783 करोड़ का जुर्माना लगाया गया है। इसमें एपल पर 4,868 करोड़ रुपए और मेटा पर 1947 करोड़ का जुर्माना लगाया गया है । यह जुर्माना यूरोपीय आयोग के एंटीट्रस्ट रेगुगुलेटर्स की तरफ से लगाया गया है। एपल और मेटा को डिजिटल मार्केट्स एक्ट का उल्लंघन करते हुए पाया गया है।

सम्बंधित ख़बरें