नवीनतम
भारत से विदेश भेजे जाने वाले धन में गिरावट
मुंबई [महामीडिया] रिजर्व बैंक की उदारीकृत धनप्रेषण योजना के तहत विदेश भेजा गया धन नवंबर में गिरकर वित्त वर्ष 2025-26 के निचले स्तर पर पहुंच गया है। सालाना आधार पर इसमें 0.47 प्रतिशत की गिरावट आई है विदेश यात्रा और शिक्षा से जुड़े धनप्रेषण पर खर्च में कमी आई है। वित्त वर्ष 2026 की अप्रैल-नवंबर अवधि के दौरान धनप्रेषण में सालाना आधार पर 4.3 प्रतिशत की कमी आई है । नवंबर में अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर खर्च सालाना आधार पर 1.11 प्रतिशतकमी आई है। एलआरएस के तहत कुल धनप्रेषण में 60 प्रतिशत हिस्सेदारी विदेश यात्रा की होती है। वहीं इस माह के दौरान विदेश में शिक्षा के लिए भेजा गया धन सालाना आधार पर 29.85 प्रतिशत घट गया है जो धीमी घरेलू आय वृद्धि और पिछले वर्ष की तुलना में उच्च आधार प्रभाव के कारण भारतीय निवासियों द्वारा विदेशों में कम खर्च का संकेत देता है।