एप्पल ने पुराने मोबाइल हैंडसेट के लिए आकर्षक ऑफर पेश किया
भोपाल [महामीडिया] एप्पल कंपनी ने अपने उपभोक्ताओं को पुराने हैंडसेट बदलकर दूसरे खरीदने अथवा आकर्षक क्रेडिट प्राप्त करने के लिए ऑफर की घोषणा की है। इसमें पुराने हैंडसेटों के बदले अधिकतम ₹50,000 तक का रिबेट अथवा क्रेडिट दिए जाने की बात कही गई है। उपभोक्ताओं को अपने साथ जोड़े रखने के लिए एप्पल कंपनी का यह नया कदम माना जा रहा है। इससे दूसरी कंपनियों में भी पुराने हैंडसेटों को हासिल करने के लिए प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी ऐसा माना जा रहा है। अपने आपको पर्यावरण हितैषी बताने की प्रक्रिया मोबाइल कंपनियों में तेजी से बढ़ रही है इसकी वजह से मोबाइल कंपनियों को उपभोक्ताओं को रीसायकल के प्रोत्साहन देने के लिए यह घोषणाएं करनी पड़ रही हैं।