नया आयकर कानून एक अप्रैल से लागू होगा

नया आयकर कानून एक अप्रैल से लागू होगा

भोपाल [महामीडिया]  पुराने आयकर कानून- 1961 को बदलकर नया आयकर कानून  2025 लाया गया है जो एक अप्रैल 2026 से लागू होगा। इसमें सबसे बड़ा बदलाव 'असेसमेंट ईयर' और 'प्रीवियस ईयर' की जगह 'टैक्स ईयर' का उपयोग  होगा। जिसका उद्देश्य टैक्स सिस्टम को सभी के लिए आसान  और समझने लायक बनाना है। नए कानून से आम टैक्सपेयर्स के उलझनों और विवाद से राहत मिलेगी। इसके अलावा नए आयकर कानून की भाषा को सरल बनाया गया है पुराने और बेकार हो चुके नियम हटा दिए गए हैं और अलग-अलग जगह बिखरे प्रावधानों को एक साथ व्यवस्थित किया गया है।

सम्बंधित ख़बरें