नवीनतम
ऐपल की डिजिटल भुगतान सेवा इस वर्ष के अंत तक
भोपाल [महामीडिया] अमेरिका की प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी ऐपल की डिजिटल भुगतान सेवा ऐपल इसी साल भारतीय बाजार में दस्तक देने की तैयारी कर रही है। वह यहां प्रमुख अंतरराष्ट्रीय कार्ड नेटवर्कों के साथ भारतीय बाजार में प्रवेश कर सकती है।भारतीय बाजार में ऐपल पे की शुरुआत इसी कैलेंडर वर्ष में हो सकती है। बाजार में औपचारिक तौर पर प्रवेश करने से पहले कंपनी को कई नियामकीय स्वीकृतियाँ जरूरी है। अभी यह सेवा चीन सहित सभी प्रमुख देशों में उपलब्ध है मगर नियामकीय अनुपालन सहित तमाम कारणों से भारत में अब तक उसकी शुरुआत नहीं हो पाई है। ऐपल पे गेटवे के लिए कंपनी को देश में कार्ड जारी करने वाली प्रमुख कंपनियों के साथ वाणिज्यिक करार करना होगा और फीस संबंधी मुद्दों पर बातचीत करनी होगी।