आठ ई-कॉमर्स कंपनियों पर 44 लाख का जुर्माना

आठ ई-कॉमर्स कंपनियों पर 44 लाख का जुर्माना

भोपाल [महामीडिया] केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण ने ई-कॉमर्स प्लेटफार्मों के विरुद्ध स्व-प्रेरित कार्रवाई शुरू की है क्योंकि उन्होंने बिना अनुमति के वॉकी-टॉकी लिस्ट करने और बेचने का उल्लंघन किया है। आठ संस्थाओं के विरुद्धअंतिम आदेश जारी किए गए और कुल 44 लाख  के जुर्माने लगाए गए हैं। इसके साथ ही 13 ई-कॉमर्स कंपनियों - चिमिया, जियोमार्ट, टॉक प्रो, मीशो, मास्कमैन टॉयज़, ट्रेडइंडिया, अन्तरिक्ष टेक्नोलॉजिज़, वर्दानमार्ट, इंडिया मार्ट, मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक., फ्लिपकार्ट, कृष्णा मार्ट और अमेज़न को नोटिस जारी किए गए हैं।

सम्बंधित ख़बरें