लाइसेंसधारक सेवाप्रदाता एजेंटों की नियुक्ति करेगा ईपीएफओ

लाइसेंसधारक सेवाप्रदाता एजेंटों की नियुक्ति करेगा ईपीएफओ

भोपाल [महामीडिया] कर्मचारी भविष्य निधि संगठन अपने सदस्यों को उनके ईपीएफ खाते के स्थानांतरण, निकासी, एक से दूसरी नौकरी के बीच की सेवाओं के समायोजन जैसी सेवाओं को सहजता से उपलब्ध कराने के लिए अब सुविधाप्रदाताओं की तैनाती करेगा। केंद्रीय श्रम मंत्रालय इनकम टैक्स और जीएसटी सेवाओं की सुविधा देने वाले एजेंटों की तर्ज पर ईपीएफओ की सेवाओं के त्वरित समाधान के लिए इन सुविधाप्रदाताओं की जरूरत महसूस कर रहा है। पहली बार ईपीएफओ में लाइसेंसधारक सेवाप्रदाता एजेंट के प्रस्ताव को आगे बढ़ाने के प्रस्ताव को केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने हरी झंडी दे दी है। ईपीएफओ न्यासी बोर्ड की अगली बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए रखा जाएगा। सुविधाप्रदाता एजेंटों को रखे जाने की यह पहल ईपीएफओ सेवाओं के सरलीकरण तथा सुधार के प्रयासों की अगली कड़ी का हिस्सा है।

सम्बंधित ख़बरें