म.प्र.में नौ जीवन रक्षक दवाओं पर प्रतिबंध लगा
भोपाल [ महामीडिया] दवाइयों की गुणवत्ता के संबंध में की गई शिकायत के बाद प्रदेश में नौ दवाओं (इंजेक्शन) पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। अब यह किसी भी अस्पताल में उपयोग नहीं की जा सकेंगी। कॉलेज द्वारा परीक्षण के लिए 12 दवाओं के नमूने भेजे थे, जिसमें से एक में गड़बड़ी आई है। यह जांच सेंट्रल ड्रग लैब कोलकाता में हुई है। प्रतिबंधित सभी ड्रग इंजेक्शन हैं। प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज और सीएमएओ को पत्र लिखा गया है। इसमें लिखा है कि बैच नंबर 27422403, एवी3423, एच2025, 396, डीएचएआई 12302, 1322379, एटीआर 24002, एलवीआरबीबी 2302 एवं एआई 22283 का उपयोग एवं वितरण आगामी आदेश तक तत्काल रूप से रोका जाए। लैब की रिपोर्ट में ये ड्रग नॉन स्टैंडर्ड क्वालिटी की मिली है। ये सभी इंजेक्शन हैं, जिनसे कोई जनहानी तो नहीं हुई है, लेकिन मरीजों को आंतरिक ब्लीडिंग की समस्या पाई गई है ।