अब एक ही UPI अकाउंट से पाँच लोग पेमेंट कर सकेंगे

अब एक ही UPI अकाउंट से पाँच लोग पेमेंट कर सकेंगे

भोपाल [ महामीडिया] डिजिटल भुगतान को और भी सुरक्षित और सरल बनाने के उद्देश्य से, अब सरकार ने यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस में एक नया फीचर पेश कर दिया है, जिसे “UPI सर्किल डेलिगेटेड पेमेंट सर्विस” कहा जा रहा है। दरअसल इस सेवा के जरिए अब एक ही UPI ID का उपयोग कई लोग कर सकेंगे, जिससे डिजिटल लेन-देन करना और भी आसान हो जाएगा। हालांकि यह सुविधा आम लोगों के लिए थोड़ी नई रहेगी। यह सुविधा उपयोगकर्ताओं को अपने UPI अकाउंट के साथ पांच अन्य लोगों को जोड़ने की भी इजाजत देती है, जिन्हें “सेकेंडरी यूजर्स” के रूप में जाना जाएगा।  इन सेकेंडरी यूजर्स को एक तय सीमा के भीतर UPI के जरिए भुगतान करने की अनुमति दी जाएगी। यह सुविधा खासकर उन लोगों के लिए लाभकारी होगी जो अपने बैंक खाते से जुड़े डिजिटल भुगतान की जिम्मेदारी किसी विश्वसनीय व्यक्ति को सौंपना चाहते हैं।

सम्बंधित ख़बरें