आईफोन वालों से अधिक किराया वसूल रही है ओला और उबर
भोपाल [ महामीडिया] आईफोन वालों से राईड बुक करने के लिए ओला और उबर जैसी कंपनियां अधिक किराया वसूल कर रही हैं। हाल ही में एक आईफोन से जब राईड बुक की गई तो किराया 180 रुपए बताया गया जबकि एंड्रॉयड फोन से बुक करने पर यही किराया 150 रुपए तय हुआ। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए भारत सरकार ने राइड कंपनियों से जवाब मांगा है। मोबाइल के आधार पर कीमतों का निर्धारण उपभोक्ताओं के साथ खुला लूट का मामला है। जिस पर गंभीरता से कार्यवाही हो सकती है। सरकार द्वारा जवाब मांगने के बाद कंपनियां क्या जवाब देती हैं इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।