सैमसंग गैलेक्सी S25 का उत्पादन भारत में होगा
भोपाल [ महामीडिया] सैमसंग ने बुधवार को अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S25 सीरीज को अमेरिका के सैन जोस में आयोजित एक इवेंट में लॉन्च किया। सैमसंग के सीईओ जेबी पार्क ने बताया कि Samsung Galaxy S25 की मैन्युफैक्चरिंग भारत के नोएडा स्थित सैमसंग प्लांट में भी की जाएगी। Galaxy S25 सीरीज में Galaxy S25 Ultra, Galaxy S25+ और Galaxy S25 मॉडल शामिल हैं। इस सीरीज को सैमसंग के बेंगलुरु स्थित सेंटर से बड़ा सपोर्ट मिला है जो साउथ कोरिया के बाहर कंपनी का सबसे बड़ा आरएंडडी सेंटर है। पार्क ने यह भी बताया कि इस अत्याधुनिक आरएंडडी हब ने सीरीज की एआई क्षमताओं को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभाई है। Samsung ने अपनी Galaxy S25 सीरीज को अल्ट्रा-प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज की कीमत 800 डॉलर (करीब 66,000 रुपये) से शुरू होती है। कंपनी को उम्मीद है कि यह नई सीरीज भारतीय बाजार में उसकी पकड़ को और मजबूत करेगी।