किशोर न्याय बोर्ड में अवैध भर्ती की तैयारी
भोपाल [महामीडिया] किशोर न्याय बोर्ड में अवैध भर्ती की तैयारी शुरू हो चुकी है आरोप है की इसके लिए EWS आरक्षण नहीं दिया गया था । इसलिए विधानसभा का अनुसरण करते हुए तत्काल भर्ती को रोका जाना चाहये । बाल कल्याण समिति और किशोर न्याय बोर्ड के अध्यक्ष-सदस्यों की नियुक्ति के लिए भोपाल में साक्षात्कार होना है। इसी प्रक्रिया में उन लोगों ने भाग ले लिया है जिन्हें तत्कालीन ग्वालियर कलेक्टर की ओर से ब्लैक लिस्टेड कराया गया था। ग्वालियर में 2020 में बाल कल्याण समिति के तत्कालीन अध्यक्ष केके दीक्षित सहित सदस्यों ने दोबारा बाल कल्याण तो किशोर न्याय बोर्ड के लिए आवेदन किया है। 2020 में तत्कालीन कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने भोपाल प्रस्ताव भेजा था और शासन ने पूरी समिति भंग कर दी थी। अब उन्हीं लोगों का दोबारा इसी प्रक्रिया में आना महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहा है। लेकिन महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यप्रणाली सदैव है भ्रस्टाचार की रही है इसीलिए आनन फानन मे यह भर्ती बिना EWS आरक्षण के की जा रही है।