टाटा डिजिटल के घाटे में गिरावट
नईदिल्ली [ महामीडिया] टाटा संस की ई-कॉमर्स शाखा टाटा डिजिटल का घाटा वित्त वर्ष 2024 में कम होकर 1,200.82 करोड़ रुपये रह गया। वित्त वर्ष 2023 में घाटा 1,370.09 करोड़ रुपये रहा था। वित्त वर्ष 2024 में राजस्व वित्त वर्ष 2023 के 204.35 करोड़ रुपये से लगभग दोगुना होकर 420.51 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान कंपनी ने 2.076 करोड़ ग्राहकों ने लेनदेन किया है।वित्तीय सेवा क्षेत्र में उल्लेखनीय खासा इजाफा देखा गया है। उसके सह-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड की संख्या 11.8 लाख तक पहुंच गई जो भारत में सबसे तेजी से बढ़ने वाला सह-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड बन गया है।