टीसीएस ने प्रतिभाशाली फ्रेशर्स के लिए ‘प्राइम’ कैडर शुरू किया

टीसीएस ने प्रतिभाशाली फ्रेशर्स के लिए ‘प्राइम’ कैडर शुरू किया

भोपाल [ महामीडिया]  सूचना-प्रौद्योगिकी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस  ने इस वर्ष नए लोगों (फ्रेशर) की भर्ती के लिए ‘प्राइम’ नाम से एक नया कैडर शुरू किया है। कंपनी शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई पूरी करने जा रहे छात्रों में अधिक प्रतिभावान लोगों को आकर्षित करने के लिए इस ‘प्राइम’ कैटेगरी (श्रेणी) शुरू की है। इस कैटेगरी के अंतर्गत नौकरी पाने वाले इंजीनियरों का सालाना पैकेज 9 लाख से 11 लाख रुपये तक होगा। टीसीएस के वैश्विक प्रमुख ने इन नई कैटेगरी के बारे में कहा" प्राइम की मदद से कंपनी अधिक प्रतिभावान लोगों को अपने साथ जोड़ना चाहती है। इस पहल का मकसद है कि ऐसे छात्र कंपनी के साथ ही रहें न कि दूसरी कंपनियां उन्हें नौकरी की पेशकश कर दें। इंजीनियरिंग कॉलेजों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि जिन लोगों को प्राइम कैटगरी के अंतर्गत नौकरी की पेशकश की गई है वे दूसरी कंपनियों की पेशकश से दूर रहें।" ’नंदीमठ ने यह भी कहा कि अधिकांश इंजीनियरिंग कॉलेजों में पहले से ही ‘ड्रीम’ कैटेगरी के तहत नौकरियों की पेशकश की जा रही है।

सम्बंधित ख़बरें