राज्यपाल ने डॉक्टर्स से जेनरिक दवाएं लिखने का आव्हान किया
भोपाल [ महामीडिया] राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने कहा, 'प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर्स जेनरिक दवाएं लिखें। आज उन्होंने सरकारी अस्पतालों के पास जेनरिक दवा की दुकान खोलने के अवसर पर यह बात कही । उन्होंने जिला अस्पतालों में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्रों का उद्घाटन किया। इनका संचालन रेडक्रॉस के जरिए किया जाएगा।