सेंसेक्स में आज 885 अंकों की बड़ी गिरावट
मुंबई (महामीडिया): सप्ताह के आखिरी कारोबार सत्र यानी आज शुक्रवार को भारतीय शेयर मार्केट में हाहाकार मच गया। इजरायल-हमास युद्ध का साया ग्लोबल मार्केट के साथ-साथ भारतीय शेयर मार्केट में भी दिखाई दिया। बीएसई सेंसेक्स आज 885.60 अंकों की गिरावट के साथ 80.981.95 अंकों पर बंद हुआ जबकि एनएसई निफ्टी
293.20 अंक लुढ़ककर 24,717.70 पर बंद हुआ।