दूरसंचार नियामक ने पचास संस्थाओं को काली सूची में डाला

दूरसंचार नियामक ने पचास संस्थाओं को काली सूची में डाला

मुंबई [ महामीडिया] टेलिकॉम रिसोर्स के गलत इस्तेमाल और फ्रॉड मैसेज और कॉल करने वाले करीब 50 संस्थाओं को बंद किया है। साथ ही 2.75 लाख मोबाइल कनेक्शन को बंद कर दिया गया है। ट्राई की ओर से  रिलीज जारी करके इस मामले की जानकारी दी गई है।

सम्बंधित ख़बरें