![](https://mahamedianews.com/upload/news-image-hn/14-people-of-pakistani-origin-arrested-in-spain.jpeg)
स्पेन में पाकिस्तानी मूल के 14 लोग गिरफ्तार
भोपाल [ महामीडिया] स्पेन में पुलिस ने पाकिस्तानी मूल के 14 लोगों को गिरफ्तार किया। इसे संदिग्ध जिहादी नेटवर्क बताया जा रहा है। 7 अक्टूबर को इजराइल पर हमास के हमले के बाद स्पेन में आतंकवाद विरोधी गतिविधियों को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इसी दौरान ये गिरफ्तारियां हुईं।ऐसा माना जाता है कि इन लोगों ने एक नेटवर्क बनाया जिसमें ये ऑनलाइन जिहादी मैसेज और कट्टरता फैलाते थे। पिछले महीने 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।