![](https://mahamedianews.com/upload/news-image-hn/the-reserve-bank-has-reduced-interest-rates.jpeg)
रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों को .25 प्रतिशत घटाया
नई दिल्ली [महामीडिया] रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों को 6.5% से घटाकर 6.25% कर दिया है। यानी लोन सस्ता होगा और ईएमआई भी घटेगी। किसी भी सेंट्रल बैंक के पास पॉलिसी रेट के रूप में महंगाई से लड़ने का एक शक्तिशाली टूल है। जब महंगाई बहुत ज्यादा होती है तो सेंट्रल बैंक पॉलिसी रेट बढ़ाकर इकोनॉमी में मनी फ्लो को कम करने की कोशिश करता है। पॉलिसी रेट ज्यादा होगी तो बैंकों को सेंट्रल बैंक से मिलने वाला कर्ज महंगा होगा। बदले में बैंक अपने ग्राहकों के लिए लोन महंगा कर देते हैं। इससे इकोनॉमी में मनी फ्लो कम होता है। मनी फ्लो कम होता है तो डिमांड में कमी आती है और महंगाई घट जाती है। गवर्नर संजय मल्होत्रा ने सुबह 10 बजे मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी में लिए फैसलों की जानकारी दी।