![](https://mahamedianews.com/upload/news-image-hn/layoffs-begin-at-the-international-development-agency-.jpeg)
दुनिया की सबसे बड़ी विकास एजेंसी में छंटनी शुरू
नई दिल्ली [महामीडिया] ट्रम्प प्रशासन ने अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी के कर्मचारियों की छंटनी करने का प्लान पेश किया है। इसके मुताबिक अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी में सिर्फ 300 कर्मचारियों को ही रखा जाएगा। ट्रम्प के इस प्लान को अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी को लगभग खत्म करने के तौर पर देखा जा रहा है। फिलहाल अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी में 8 हजार कर्मचारी और ठेकेदार कार्यरत हैं। इसके अलावा विदेशों में भी 5 हजार से ज्यादा स्थानीय कर्मचारी काम कर रहे हैं। इन्हें लेकर स्थिति साफ नहीं है यह छंटनी स्थाई है या अस्थाई प्लान में ये भी साफ नहीं है।अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी के जिन मदद और विकास कार्यक्रमों को जारी रखा जाएगा उसकी समीक्षा होगी ।