रवि योग में कल जया एकादशी

रवि योग में कल जया एकादशी

भोपाल [महामीडिया] 8 फरवरी 2025 को जया एकादशी का व्रत किया जाएगा 7 फरवरी की रात 9:27 से एकादशी तिथि शुरू हो जाएगी जो 8 फरवरी की रात 8:15 तक रहेगी । उदया तिथि 8 फरवरी होने से यह व्रत 8 फरवरी को ही किया जाएगा व्रत के दौरान चावल या चावल से बनी कोई भी खाद्य वस्तु ग्रहण करना पूर्ण रूप से वर्जित होता है। साथ ही विष्णु भगवान के स्त्रोत, मंत्र आदि का पाठ और जाप करने से सभी समस्याओं का समाधान हो जाता है।

सम्बंधित ख़बरें