![](https://mahamedianews.com/upload/news-image-hn/gathering-authentic-and-verified-data-about-children-is-a-major-challenge--justice-v--ramasubramanian-.jpg)
बच्चों के प्रामाणिक और सत्यापित आंकड़े जुटाना एक बड़ी चुनौती
भोपाल [महामीडिया] राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति वी रामासुब्रमण्यम ने आज कहा कि कानून के साथ संघर्ष कर रहे बच्चों के बारे में प्रामाणिक और सत्यापित आंकड़े होना आवश्यक है ताकि उनकी समस्याओं को स्पष्ट रूप से समझा जा सके और इन समस्याओं के समाधान के लिए सुझाव दिए जा सकें। वे आज नई दिल्ली स्थित आयोग के परिसर में सदस्य श्रीमती विजया भारती सयानी, महासचिव भरत लाल, वरिष्ठ अधिकारियों और विशेषज्ञ वक्ताओं की उपस्थिति में कोर ग्रुप की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में इस क्षेत्र में काम कर रहे कई वरिष्ठ अधिकारियों और विशेषज्ञों ने भाग लिया।