![](https://mahamedianews.com/upload/news-image-hn/our-aim-is-to-honor-the-taxpayer--finance-minister-sitharaman-.jpeg)
हमारा उद्देश्य आयकरदाता को सम्मान देना : वित्त मंत्री सीतारमण
भोपाल [महामीडिया] विकसित भारत के लक्ष्य के प्रति आश्वस्त वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कहती हैं कि इसे शक की नजर से नहीं देखना चाहिए। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने खुलकर बातचीत की। उन्होंने कहा पहला मकसद टैक्सपेयर्स को सम्मान देना है। उन्हें सहूलियत देना है। उसके लिए वर्ष 2022 से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। फेसलेस मूल्यांकन लाया गया फेसलेस को अपील में ले आए। विवाद से विश्वास स्कीम लाई गई। इस बार भी सेल्फ घोषणा की सुविधा दी गई। टैक्सपेयर्स पर लगातार भरोसा हम बढ़ा रहे हैं। नियमित रूप से समय पर और अधिक टैक्स देने वाले टैक्सपेयर्स को सम्मानित करने के लिए सर्टिफिकेट दिए गए। उसी सीरीज में प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ ऐसा करके आइए जिससे टैक्सपेयर्स का सम्मान और बढ़े और उसी क्रम में इस बार इनकम टैक्स में राहत दी गई। इससे बचत भी बढ़ेगी और व्यक्तिगत खर्च में भी बढ़ोतरी होगी।