![](https://mahamedianews.com/upload/news-image-hn/the-arrival-of-the-new-turmeric-crop-has-begun-.jpeg)
हल्दी की नई फसल की आवक शुरू
भोपाल [महामीडिया] हल्दी की नई फसल की आवक शुरू हो चुकी है। इसका असर हल्दी की कीमतों पर देखा जा रहा है। नई आवक के दबाव में बीते कुछ दिनों से हल्दी के दाम गिर रहे हैं। इस सीजन में हल्दी का रकबा बढ़ा है। लेकिन असमय बारिश के कारण रकबा बढ़ने के अनुरूप हल्दी के उत्पादन में इजाफा होने की संभावना नहीं है। जानकारों के मुताबिक हल्दी की पैदावार या तो पिछले साल के बराबर रह सकती है या फिर पिछले साल से थोड़ी ज्यादा। हल्दी के अप्रैल अनुबंध ने 6 जनवरी को 15,838 रुपये के भाव पर इस साल का उच्च स्तर बनाया था, जिसने आत खबर लिखे जाने के समय 13,446 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया और खबर लिखे जाने के समय यह करीब 60 रुपये की गिरावट के साथ 13,496 रुपये क्विंटल के साथ कारोबार कर रहा था। इस तरह देखा जाए तो महीने भर में हल्दी के वायदा भाव करीब 15 फीसदी गिर चुके हैं। हाजिर बाजार में इस दौरान भाव 14,375 रुपये से घटकर 13,160 रुपये प्रति क्विंटल रह गए हैं।