![](https://mahamedianews.com/upload/news-image-hn/in-madhya-pradesh--the-examination-centers-for-the-fifth-to-eighth-board-will-be-within-three-kilometers-.jpeg)
म.प्र.में पांचवीं-आठवीं बोर्ड के परीक्षा केंद्र तीन कि.मी. के अंदर होंगे
भोपाल [महामीडिया] म.प्र.के सरकारी स्कूलों में पांचवीं-आठवीं की बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी से आयोजित हो रही है। परीक्षा केंद्र स्कूल से तीन किमी के अंदर ही होंगे और एक केंद्र पर 250 से अधिक विद्यार्थी शामिल नहीं होंगे। विशेष परिस्थितियों में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी की अनुमति से परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाई जा सकेगी। इस बार परीक्षा के लिए राज्य व जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष भी बनाया जाएगा।