महाकुंभ की अमिट निशानियां विदेश भेजी गईं

महाकुंभ की अमिट निशानियां विदेश भेजी गईं

प्रयागराज [महामीडिया] पवित्र त्रिवेणी के किनारे संगम की रेती पर महाकुम्भ को यादगार बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल की गई है। रूस, जर्मनी, फ्रांस, इजरायल और इटली तक महाकुम्भ की 10 हजार से अधिक अमिट निशानियां भेजी गई हैं। जिनमें प्रयागराज के प्रसिद्ध अमरूद के साथ बेल और केले के पौधे भी शामिल हैं। हरित और सांस्कृतिक महाकुम्भ के विजन को अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष समेत समस्त महामंडलेश्वरों ने सराहा है। महाकुम्भनगर में देश विदेश से आए बड़े हनुमान मंदिर और बाघंबरी मठ की ओर से श्रद्धालुओं को महाप्रसाद के रूप में फलदार पौधों के साथ नीम और तुलसी के पौधे भी वितरित किए गए। इनमें प्रयागराज के प्रसिद्ध अमरूद, बेल और केले के पौधे भी शामिल हैं ।

सम्बंधित ख़बरें