पाकिस्तानी हवाई हमले में 17 अफगानी लोगों की मौत

पाकिस्तानी हवाई हमले में 17 अफगानी लोगों की मौत

भोपाल [महामीडिया] पाकिस्तान ने शुक्रवार को अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में हवाई हमला किया है इसमें 17 लोगों की मौत हो गई जिनमें 3 क्रिकेट खिलाड़ी भी शामिल हैं।  हमले में 16 लोग घायल भी हुए हैं। इस घटना के जवाब में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नवंबर में पाकिस्तान में होने वाली ट्राई टी-20 सीरीज से हटने की घोषणा की है । अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड  ने कहा कि यह कदम मारे गए क्रिकेटरों के सम्मान में उठाया गया है। टूर्नामेंट में पाकिस्तान, अफगानिस्तान और श्रीलंका की टीमें हिस्सा लेने वाली थीं। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड  ने इसकी पुष्टि की है।

सम्बंधित ख़बरें