भारत के कपास उत्पादन में वृद्धि का संकेत

भारत के कपास उत्पादन में वृद्धि का संकेत

भोपाल [महामीडिया] इस बार कपास का उत्पादन 312 से 335 लाख गांठ के बीच रहने की संभावना है। इस अनुमान के पीछे इस साल की कपास की बुआई और शुरुआती पैदावार के आंकड़े हैं जिनमें अच्छी उपज का रुझान देखा गया है। इस बार कपास की खेती लगभग 111 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में हुई है जो पिछले साल के 112.97 लाख हेक्टेयर के लगभग बराबर है। 2025-26 सीजन के लिए शुरुआती स्टॉक 60.59 लाख गांठ रहने का अनुमान है जो पिछले साल के 39.19 लाख गांठ की तुलना में काफी ज्यादा है। 

सम्बंधित ख़बरें