
भोपाल में अब तक 3 इंच बारिश
भोपाल [महामीडिया] भोपाल में मंगलवार की रात से लेकर अब तक करीब 3 इंच बारिश हो गई है। इससे बड़ा तालाब में पानी का लेवल आधा फीट तक बढ़ गया है। बारिश की वजह से शहर के कई निचले इलाकों में पानी भर गया अल्पना टॉकीज तिराहे की सड़क पर पानी भरने से गाड़ियां रेंगती हुई चल रही है। बालाघाट में सबसे ज्यादा पौने 2 इंच पानी गिरा । सीधी में सवा इंच, श्योपुर-सिवनी में 1 इंच, बैतूल, शिवपुरी-मंडला में पौन इंच और पचमढ़ी, छिंदवाड़ा-नरसिंहपुर में आधा इंच पानी गिरा।