नवीनतम
म.प्र.में नए साल में 422 सड़क हादसे
भोपाल [महामीडिया] म.प्र. में 534 लोगों के नए साल की शुरूआत अस्पताल से हुई। इसकी वजह सड़क हादसे और झगड़े रहे। इनके अनुसार मध्यप्रदेश में 31 दिसंबर 2025 की शाम 6 बजे से 1 जनवरी 2026 दोपहर 12 बजे तक 422 सड़क हादसा हुआ है ।