
दिल्ली में 92 अवैध बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार
भोपाल [महामीडिया] दक्षिणी पश्चिम जिला पुलिस ने दिल्ली कैंट क्षेत्र में अवैध रूप से रह रहे 92 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है। पुलिस ने इनके पास से बांग्लादेशी पहचान संबंधी दस्तावेज भी बरामद किए हैं। बांग्लादेशी नागरिक पिछले 12 वर्षों से अवैध रूप से भारत में रह रहे थे। हाल ही में दक्षिण-पश्चिम जिलााधिकार क्षेत्र के अंतर्गत अवैध रूप से रहने वाले विदेशी नागरिकों की पहचान और उन्हें हिरासत में लेने के लिए 10 दिन लंबी विशेष कार्रवाई शुरू की गई थी।