पन्ना में दुनिया का सबसे बड़ा 150 कैरेट का हीरा मिलने का दावा

पन्ना में दुनिया का सबसे बड़ा 150 कैरेट का हीरा मिलने का दावा

भोपाल [महामीडिया] म.प्र.के पन्ना में दुनिया का सबसे बड़ा और बेशकीमती 150 कैरेट का हीरा मिला है लेकिन हीरा कार्यालय में जमा होने से पहले ही खदान के पट्टा धारकों के आपसी विवाद के कारण यह गायब हो गया। हीरा कार्यालय पन्ना के हीरा पारखी अनुपम का कहना है कि उनके कार्यालय में हीरा गायब होने की एक शिकायत प्राप्त हुई है। जिसमें खदान के पट्टा धारक सतना निवासी ने अपने साथी पट्टा धारक पर हीरा चुराने का आरोप लगाया है। शिकायत में बताया है कि जो हीरा खदान से मिला है वो करीब 150 कैरेट का है। अगर हीरा उच्च क्वालिटी का है तो पन्ना के इतिहास में यह अब तक का सबसे बड़ा हीरा होगा। इस मामले में दूसरे पट्टा धारक दयाराम को बुलाकर पूछताछ की जा रही है । पन्ना के पटा क्षेत्र में हीरा खदान से यह सबसे बड़ा हीरा निकलने का दावा किया गया है।

सम्बंधित ख़बरें