
म.प्र.के निर्यात में 6 प्रतिशत की वृद्धि
भोपाल [महामीडिया] म.प्र. के निर्यात में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मप्र ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में निर्यात के क्षेत्र में नई उपलब्धि हासिल की है। ताजा रिपोर्ट के अनुसार राज्य का कुल निर्यात 6 प्रतिशत बढकऱ 66,218 करोड़ रुपये हो गया। यह अब तक का सबसे अधिक है। रिपोर्ट के अनुसार फार्मास्यूटिकल, इंजीनियरिंग गुड्स और सोया आधारित कृषि उत्पाद मिलाकर मप्र ने विश्व बाजार के प्रतिमानों के अनुसार निर्यात रैंकिंग में बढ़ोतरी की है। निवेश मित्र औद्योगिक विकास की नीतियां, औद्योगीकरण का बढ़ता आधार मप्र का निर्यात बढऩे के प्रमुख कारण है। मर्केंडाइज एक्सपोर्ट में 66,218 करोड़ रुपये का योगदान रहा जबकि स्पेशल इकोनॉमिक जोन से आईटी कंपनियों ने 4,038 करोड़ रुपये का निर्यात किया। आर्थिक विकास और निर्यात बढ़ोतरी की बदौलत राष्ट्रीय रैंकिंग में मध्य प्रदेश 15वें से 11वें स्थान पर पहुंच गया है।