नए संसद भवन के उद्घाटन अवसर पर 75 रुपये का नया सिक्का जारी होगा

नए संसद भवन के उद्घाटन अवसर पर 75 रुपये का नया सिक्का जारी होगा

नईदिल्ली [ महामीडिया] 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन होगा । इस अवसर पर 75 रुपये का नया सिक्का भी जारी होगा, जिसमें कई खासियतें होंगी। 75 रुपये का सिक्का गोलाकार होगा और इसका डायमीटर 44 मिलीमीटर होगा। इसमें 200 सेरेशन होंगे। सिक्के का वजन करीब 35 ग्राम होगा। सिक्का 50 फीसदी चांदी, 40 फीसदी तांबा, 5 फीसदी निकल और 5 फीसदी जिंक के मिश्रण से तैयार धातु से बना होगा। 75 रुपये के इस नए सिक्के के अगले हिस्से के बीच में अशोक स्तंभ के सिंह का होगा, जिसके नीचे “सत्यमेव जयते” लिखा होगा। सिक्के के बायीं ओर देवनागरी लिपि में ‘भारत’ और दायीं ओर अंग्रेजी में ‘इंडिया’ लिखा होगा। सिक्के में सिंह के नीचे रुपये का चिह्न और अंतरराष्ट्रीय अंकों में मूल्य “75” मूल्यवर्ग अंकित होगा। वहीं सिक्के के दूसरे हिस्से पर नए संसद भवन की तस्वीर होगी। जिसके ऊपर हिन्दी में और नीचे अंग्रेजी में संसद संकुल लिखा होगा। संसद के चित्र के ठीक नीचे वर्ष 2023 अंकित होगा।

सम्बंधित ख़बरें