रक्षाबंधन पर्व के पूर्व कई मार्गों के हवाई किराए में वृद्धि

रक्षाबंधन पर्व के पूर्व कई मार्गों के हवाई किराए में वृद्धि

भोपाल (  महामीडिया) रक्षाबंधन पर्व त्यौहार के दौरान विमानन कंपनियों के टिकिट 46 प्रतिशत तक महंगे हो गए हैं। रक्षा बंधन 19 अगस्त को है मगर उससे पहले 15 अगस्त को भी छुट्टी रहेगी और फिर सप्ताहांत यानी शुक्रवार, शनिवार, रविवार आ जाएगा। लगातार इतनी लंबी छुट्टी मिलने के कारण हवाई यात्रियों की भीड़ अचानक बढ़ गई है और इकॉनमी क्लास का किराया भी हवा से बातें कर रहा है। कोच्चि मार्ग पर 14 से 20 अगस्त के बीच औसत किराया 3,446 रुपये तक पहुंच गया है, जो पिछले साल इसी अवधि की तुलना में 46.3 प्रतिशत अधिक है। बेंगलूरु-मुंबई मार्ग पर हवाई किराया भी बढ़कर 3,969 रुपये हो गया है। इस मार्ग पर हवाई किराया पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 37.6 प्रतिशत अधिक है। किस तरह रक्षाबंधन पर्व पर इकोनॉमी क्लास का किराया बढ़ गया है। जिससे साफ है की रक्षाबंधन के पूर्व इसमें और अधिक वृद्धि होगी। कम होने का प्रश्न ही नहीं उठता। विमानन कपनियां इस वृद्धि को लेकर कोई भी प्रतिक्रिया देने से बच रही है। निश्चित तौर पर त्योहारो के सीजन में इकोनॉमी क्लास में यह वृद्धि अब एक सामान्य बात बन चुकी है।

सम्बंधित ख़बरें