नवीनतम
एपल का मार्केट कैप पहली बार भारत के जीडीपी के बराबर पर पहुंचा
भोपाल [महामीडिया] एपल का मार्केट कैप पहली बार 353 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है। यह आंकड़ा भारत की जीडीपी के बराबर है। भारत की जीडीपी अभी 364 लाख करोड़ रुपए है। एनवीडिया और माइक्रोसॉफ्ट के बाद एपल दुनिया की तीसरी ऐसी कंपनी बन गई है जिसने 4 ट्रिलियन डॉलर का आंकड़ा पार किया है। वर्तमान में एनवीडिया 415 लाख करोड़ रुपए की मार्केट वैल्यू के साथ दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी है। दूसरे स्थान पर माइक्रोसॉफ्ट है जिसका मार्केट कैप 358 लाख करोड़ रुपए है। आईफोन 17 सीरीज की लॉन्चिंग के बाद एपल का शेयर तेजी से बढ़ा। 9 सितंबर को लॉन्च हुई इस सीरीज के बाद से अब तक शेयर में लगभग 15% की बढ़त देखी गई है। तब कंपनी का शेयर 234 डॉलर पर था जो बढ़कर अब 268 डॉलर तक पहुंच गया है।