स्टारलिंक नेटवर्क का सुरक्षा परीक्षण कल से

स्टारलिंक नेटवर्क का सुरक्षा परीक्षण कल से

भोपाल [महामीडिया] स्टारलिंक भारत में अपनी सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विसेज लॉन्च करने जा रही है। इसके लिए कंपनी 30 और 31 अक्टूबर को मुंबई में डेमो रन करेगी। कल और परसों मुंबई में देश की सुरक्षा एजेंसियां कंपनी की सेवाओं की टेस्टिंग करेंगी। लाइसेंस के शर्तों के मुताबिक सेवाएं टेस्ट कराना अनिवार्य है। इसी प्रक्रिया के तहत स्टारलिंक अब भारत में अपने नेटवर्क और डेटा प्रेषण की सेफ्टी टेस्टिंग करवा रही है। सुरक्षा एजेंसियों से मंजूरी के बाद सेवाएं शुरू करना संभव होगा। कंपनी ने 3 गेटवे लगाने की मंजूरी मांगी है। कंपनी मुंबई, चेन्नई और नोएडा में गेटवे लगा रही है।

सम्बंधित ख़बरें