भस्म, शिव पंचाक्षरी और रुद्राक्ष तीनों शिव के प्रतिरूप

भस्म, शिव पंचाक्षरी और रुद्राक्ष तीनों शिव के प्रतिरूप

भोपाल [महामीडिया] भस्म, शिव पंचाक्षरी और रुद्राक्ष तीनों का विशेष महत्व है। ये तीनों शिव के प्रतिरूप है। इनके रोजाना दर्शन करने चाहिए। जो लोग शिव पंचाक्षरी का जाप करते हैं वे स्वयं तीर्थराज हो जाते हैं। हमारे जीवन में दीपदान का अलग महत्व है। आप पूजापाठ करो न करो। चाहे कोई कथा सुनें, हमारा उद्देश्य भक्ति की ओर ले जाना होता है। यदि हम अपने हाथों से बाती बनाकर मंदिर में देते हैं और बाती को पुजारी जला रहे हैं तो उसका फल भी आपको जरूर प्राप्त हो रहा है। इसलिए प्रतिदिन मंदिरों में दीपदान करिए।

 

सम्बंधित ख़बरें