![](https://mahamedianews.com/upload/news-image-hn/in-the-electoral-trends--the-bjp-has-a-bumper-majority-in-delhi-.jpeg)
चुनावी रुझानों में दिल्ली में भाजपा बंपर बहुमत की ओर
नई दिल्ली[ महामीडिया] दिल्ली विधानसभा चुनाव में 4 घंटों की वोटों की गिनती हो चुकी है। अभी तक सामने आए रुझान में बीजेपी को बंपर बहुमत मिला है। अभी तक दिल्ली की तीन सीटों का रिजल्ट आ गया है। तीन में से दो सीट पर भाजपा तो एक पर आप को जीत मिली है। दो घंटे की गिनती से आए रुझान की बात करें तो भाजपा 46 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं आप 24 सीटों पर आगे चल रही है। दिल्ली के रुझानों पर भाजपा खेमे में खुशी की लहर है। शाम 7.30 बजे पीएम मोदी भाजपा मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।