अन्ना हजारे ने आप और केजरीवाल को कोसा
जलगांव [ महा मीडिया] सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने आम आदमी पार्टी के कमजोर प्रदर्शन के लिए पार्टी के नेतृत्व और “भ्रष्टाचार” से जुड़े विवादों को जिम्मेदार ठहराया। हजारे ने कहा, “मैं लंबे समय से कह रहा हूं कि चुनावी उम्मीदवारों का चरित्र मजबूत, विचार अच्छे और छवि साफ-सुथरी होनी चाहिए। लेकिन आम आदमी पार्टी में ये सब नहीं था। वे शराब और पैसों के घोटालों में फंस गए, जिससे अरविंद केजरीवाल की छवि धूमिल हुई। यही कारण है कि उन्हें इस चुनाव में कम वोट मिल रहे हैं।” हजारे ने केजरीवाल के “गिरते हुए कद” पर टिप्पणी करते हुए कहा “लोगों ने देखा कि उन्होंने चरित्र की बात की लेकिन खुद ही शराब घोटाले में फंस गए। राजनीति में आरोप लगना आम बात है लेकिन किसी को अपनी बेगुनाही साबित करनी होती है सच हमेशा सच रहेगा।”