पेड़ो की अवैध कटाई के मामले में सीएमडी को कारण बताओ नोटिस
नई दिल्ली[ महामीडिया] बिलासपुर एसडीएम ने कलेक्टर के निर्देश पर जिले में पेड़ो की अवैध कटाई के मामले में एसईसील के सीएमडी को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिनों के भीतर जवाब पेश करने को कहा है। एसईसीएल द्वारा पेड़ों की कटाई कराने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने बिलासपुर एसडीएम को जांच कराने के निर्देश दिए थे। जांच में शिकायतकर्ता के आरोप को सही पाया गया। पटवारी ने जांच रिपोर्ट में एक सौ छियालीस से अधिक पेड़ों की कटाई की पुष्टि की है।