ब्रह्मचारी गिरीश जी ने शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया

ब्रह्मचारी गिरीश जी ने शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया

भोपाल [ महा मीडिया] महाकुंभ के महर्षि आश्रम, प्रयागराज में महर्षि महेश योगी जी के तपोनिष्ठ शिष्य एवं महर्षि महेश योगी संस्थान के प्रमुख वेद विद्या मार्तंड ब्रह्मचारी गिरीश जी ने शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया। इस शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र में वैदिक ज्ञान के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा से संबंधित विषयों के बारे में भारत के शिक्षकों को नवीनतम एवं गहनतम प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इस शुभ अवसर पर ब्रह्मचारी गिरीश जी एवं महर्षि संस्थान के अन्य पदाधिकारियों ने मिलकर भगवान शिव के प्रिय वृक्ष बेल के 51 पौधों का रोपण भी किया।

इस पुनीत अवसर पर शिक्षा जगत के लोगों ने ब्रह्मचारी गिरीश जी द्वारा की गई इस पहल की प्रशंसा करते हुए आशा प्रकट की है कि "नई शिक्षा नीति को चरित्रार्थ करने एवं भारतीय ज्ञान परंपरा को जनमानस तक  पहुंचाने में यह पहल बहुत मददगार होगी। महर्षि संस्थान का यह शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र न केवल शिक्षा के क्षेत्र में प्रशिक्षण प्रदान करेगा बल्कि भारत सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही नई शिक्षा नीति के परिपालन में एक महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन भी करेगा।"

सम्बंधित ख़बरें