दतिया के रामजानकी मंदिर से अष्टधातु की मूर्तियां चोरी

दतिया के रामजानकी मंदिर से अष्टधातु की मूर्तियां चोरी

नई दिल्ली [ महामीडिया] चार सौ वर्ष पुराने दतिया के मार्ग कुटी रामजानकी मंदिर से चोर अष्टधातु की लक्ष्मण जी और मां जानकी की बेशकीमती मूर्तियां चोरी कर ले गए हैं । घटना भांडेर अनुभाग के ग्राम भिटारी की है। फिल्मी स्टाइल में हुई इस घटना को अंजाम देने वाला चोर मंदिर पर लकवे की दवाई लेने के बहाने आया था। जहां रात में उसने गांव के अन्य श्रद्धालुओं के साथ मंदिर पर भजन कीर्तन भी किए। जब गांव के लोग रात में अपने घर लौट गए, तब चोर ने चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर महंत सहित मौजूद अन्य लोगों को पिला दिया। इन सबके बेहोश होते ही उसने मंदिर से अष्टधातु की राम जानकी और लक्ष्मण जी की मूर्तियां चोरी करने के लिए उठाई। लेकिन वह सिर्फ लक्ष्मण और जानकी की मूर्ति ही ले जा सका। राम जी की मूर्ति सिंहासन के पीछे ही कपड़े में लिपटी हुई पुलिस ने बरामद की है। इस दौरान चोर मूर्तियों के साथ मंदिर के एक व्यक्ति की पल्सर बाइक और मोबाइल भी चोरी कर ले गया हैं।
 

सम्बंधित ख़बरें