
न्यायमूर्ति संजीव सचदेवा ने म.प्र.के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ ली
भोपाल [महामीडिया] न्यायमूर्ति संजीव सचदेवा मप्र के 29वें मुख्य न्यायाधीश बनाए गए हैं। भोपाल स्थित राजभवन में राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने उन्हें चीफ जस्टिस पद की शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन मप्र के मुख्य सचिव अनुराग जैन ने किया। दिल्ली में 26 दिसंबर 1964 को जन्मे मुख्य न्यायाधीश सचदेवा ने 1988 में दिल्ली विश्वविद्यालय से विधि डिग्री पूरी की और उसी वर्ष वकालत शुरू की। उन्होंने 1985 में दिल्ली के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से कॉमर्स (ऑनर्स पाठ्यक्रम) में स्नातक किया और 1988 में राष्ट्रीय राजधानी स्थित ‘कैंपस लॉ सेंटर’ से ‘बैचलर ऑफ लॉ’ की डिग्री प्राप्त की। एक अगस्त 1988 को वह दिल्ली बार काउंसिल में अधिवक्ता के रूप में पंजीकृत हुए।