'वर्षा ऋतु को कैसे स्वास्थ्यप्रद बनाएं' विषय पर आज ज्ञानामृत सत्संग

'वर्षा ऋतु को कैसे स्वास्थ्यप्रद बनाएं' विषय पर आज ज्ञानामृत सत्संग

भोपाल [महामीडिया] आज गुरुवार 17 जुलाई को महर्षि महेश योगी संस्थान में ज्ञानामृत होगा जिसका विषय "वर्षा ऋतु को कैसे स्वास्थ्यप्रद बनाएं" हैं। इस बार सत्संग में महर्षि महेश योगी संस्थान के प्रमुख वेद विद्या मार्तंड ब्रह्मचारी गिरीश जी एवं वरिष्ठ वैद्य मधुसूदन देशपांडे का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। ज्ञानामृत सत्संग 6:45 बजे से लेकर रात्रि 8:00 बजे तक महर्षि वैदिक स्वास्थ्य केंद्र, अरेरा कॉलोनी,भोपाल में आयोजित किया जा रहा है।

ज्ञानामृत सत्संग के पूर्व भावातीत ध्यान का सामूहिक अभ्यास होगा। इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण रामराज टीवी के वेबसाइट, यूट्यूब एवं फेसबुक चैनलों पर भी किया जाएगा। जो व्यक्ति प्रत्यक्ष रूप से कार्यक्रम में उपस्थित होकर सहभागिता नहीं कर सकते वह ऑनलाइन माध्यम से जुड़कर भी कार्यक्रम में सहभागी बन सकते हैं। ज्ञानामृत सत्संग के दौरान उपस्थित विद्वत जनों से सीधे प्रश्नों को पूछ कर अपनी जिज्ञासाओं का समाधान किया जा सकेगा।

इस सत्संग में भाग लेने के लिए इच्छुक व्यक्ति मोबाइल नंबर 9827049833 पर संपर्क कर सकते हैं। इसमें प्रवेश पूरी तरह नि:शुल्क है। महर्षि संस्थान में प्रत्येक प्रथम और तृतीय गुरुवार को ज्ञानामृत सत्संग का आयोजन किया जाता है।

सम्बंधित ख़बरें