
भोपाल सहित आठ शहर स्वच्छता पुरस्कार से सम्मानित
भोपाल [महामीडिया] स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2024 में इंदौर फिर देश में नंबर वन पर रहा इसके साथ ही 8वीं बार यह देश का सबसे स्वच्छ शहर बन गया है। इसके साथ ही राजधानी भोपाल दूसरे नंबर पर रही। प्रदेश के उज्जैन, बुधनी, देवास, शाहगंज, जबलपुर और ग्वालियर को भी सम्मानित किया गया है। इंदौर, उज्जैन एवं बुधनी को सुपर स्वच्छ लीग श्रेणी, भोपाल, देवास और शाहगंज को राष्ट्रपति पुरस्कार, जबलपुर को विशेष श्रेणी एवं ग्वालियर को राज्य स्तरीय पुरस्कार दिया गया है।